इटारसी। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग के निर्देशानुसार शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम के सौजन्य से दो चरणों में 24 जनवरी 2025 एवं 19 फरवरी 2025 को निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय प्राचार्य एवं शिविर प्रभारी डॉ. मनीष कुमार चौरे ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्राओं से कहा है कि प्रात: 11 से शाम 5 तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं और अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाएं।
उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है, छात्राओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निशुल्क है। छात्रों को निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।