नर्मदापुरम। संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय टीम ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) के होम साइंस कॉलेज (Home Science College) में निशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप (Free Learning License Camp) का आयोजन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं अपने-अपने लाइसेंस के लिए आवेदन देने पहुंची। बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं में से विभागीय टीम द्वारा 70 लर्निंग लाइसेंस के आवेदन सुबह 11 बजे से 5 बजे तक किए। इस आयोजित कैंप में मुख्य रूप से आरटीओ अधिकारी निशा चौहान, होम साइंस कॉलेज प्रिंसिपल कामिनी जैन (Principal Kamini Jain), कॉलेज तथा आरटीओ स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
आरटीओ अधिकारी द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई तथा भविष्य में अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।