श्री गुरुनानक डिस्पेंसरी में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

श्री गुरुनानक डिस्पेंसरी में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

चार सौ मरीजों में हड्डियों में केल्शियम के घनत्व की जांच की
इटारसी। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Gurudwara Gurusingh Sabha) के तत्वावधान में गुरुनानक फ्री डिस्पेंसरी (Guru Nanak Free Dispensary) में लगे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 4 सौ मरीजों की हड्डियों में कैल्शियम (Calcium) की जांच की गई। यह शिविर खासतौर पर हड्डी के मरीजों के लिए ही लगाया गया था। हालांकि इसमें शुगर (Sugar) , केलोस्ट्रॉल (Cholesterol) और थायराइड (Thyroid) की जांच भी की गई।शिविर में करीब 400 मरीजों का निशुल्क हड्डियों में कैल्शियम के घनत्व (BMD) की मशीन से जांच की गई। शिविर में लायंस क्लब कपल (Lions Club Couple) के सहयोग से निशुल्क शुगर की जांच की गई। गुरुनानक डिस्पेंसरी के सहयोग से निशुल्क कोलेस्ट्रॉल और थायराइड की जांच की गई। कैंप में विशेष रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमंग अग्रवाल (Orthopedic specialist Dr. Umang Agarwal) ने सभी मरीजों का परीक्षण किया और रोग की आवश्यकतानुसार गुरुद्वारा फ्री डिस्पेंसरी द्वारा सभी मरीजों को 7 दिनों की दवाईयां प्रदान की। डॉक्टर अग्रवाल ने महिलाओं और पुरुषों में हड्डियों संबंधित बीमारी और सावधानियों के बारे में बताया। डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर में गुरुद्वारा में सेवा दी जाएगी। समय-समय पर मानव सेवा हेतु इस तरह के कैंप आयोजन गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!