इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी, कन्हैया लाल मिहानी के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 11 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे लगेगा।
संत कंवरराम सिंधु भवन सिंधी कालोनी में आयोजित इस शिविर में एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की मौजूदगी में मरीजों की जांच के बाद परामर्श और आवश्यक दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। चिकित्सा शिविर का समापन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा किया जाएगा।