राठी दाल मिल में ध्यान योग चिकित्सा एवं दर्शन निशुल्क शिविर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ध्यानयोगाचार्य एव पराविज्ञान विशेषज्ञ अभिमन्यु महाराज ने राठी दाल मिल परिसर में चल रहे नि:शुल्क शिविर में आज लगभग 4000 से अधिक दर्शनार्थियों को देखा। कैम्प के दूसरे दिन बहुत से मरीजों ने बताया कि उन्हें चमत्कारिक रूप से आराम हुआ है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

होशंगाबाद मालखेड़ी के कृषक ने बताया कि हमारा भाई घर में एक मिनट भी शांत नहीं रहता, पर गुरुदेव के दर्शन के बाद एकदम शांत रहा और सोया भी अच्छी नींद से। गुरुदेव अपनी सकारात्मक व आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह दर्शनार्थियों में कर उनकी बड़ी से बड़ी बीमारी पारिवारिक व्यावसायिक या अन्य कोई भी तरह की समस्या का समाधान दर्शन के माध्यम से करते हैं। इस कैंप में बंगलौर, पूना, आनंद, गुजरात व गुडग़ांव, कोटा, नागपुर, पिपरिया व अन्य कई स्थानों से दर्शनार्थी पहुंचे और उन्हें लाभ हुआ ऐसा उन्होंने बताया।

अभिमन्यु वर्ष में एक बार प्रवचन करते हैं और इस बार यह सौभाग्य इटारसी, सुखतवा व नर्मदपुरम जिले की जनता को मिलेगा जब 26 मार्च रविवार शाम 5 बजे सुखतवा अभिमन्यु आश्रम में प्रवचन होंगे। आज की जानकारी देते हुए राठी परिवार के सदस्य विजय राठी ने बताया की 25/26 मार्च को हरदा के माहेश्वरी मांगलिक भवन में भी सुबह 10 से 11.30 बजे तक कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

जन कल्याण के इस कार्य को सफल बनाने में राठी परिवार के अनिल राठी, गोविंद राठी, राघव राठी, अजीत नवलानी, रतन नवलानी, अविनाश नवलानी, अनिमेष, यश चेलानी, रितेश बिरला, आशीष बिरला, हीरालाल नवलानी, मुकेश देवानी का विशेष सहयोग रहा।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!