इटारसी। समीपस्थ ग्राम रैसलपुर में नि:शुल्क जांच परीक्षण शिविर रविवार 19 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मंगल भवन में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में चिकित्सक डॉ. सुनील देवानी मरीजों की जांच करेंगे। इस दौरान हृदय जांच, ब्लड प्रेशर, लिवर, पीलिया, किडनी, थायराइड, मोटापा, लकवा, सर्दी-खांसी, बुखार, टाइफाइड संबंधी सामान्य बीमारियों का उपचार होगा। शिविर में ईसीजी जांच केवल 100 रुपए, शुगर टेस्ट 30 रुप और सभी प्रकार के खून की जांच सुविधा उपलब्ध होगी।
सरपंच श्रीमती मालती शिवशंकर ण्लिया और आयोजक सुरेश कुमार चौधरी ने ग्राम रैसलपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि इस शिविर का अवश्य लाभ उठाएं।