इटारसी। मददगार आर्मी निशुल्क स्वरोजगार ट्रेनिंग कैंप एक महीना में 325 युवक एवं युवतियों द्वारा प्रशिक्षण अंजुमन स्कूल इटारसी में दिया जाएगा।
नर्मदापुरम जिले की बहुचर्चित समाजसेवी मददगार आर्मी द्वारा स्वरोजगार ट्रेनिंग कैंप में कंप्यूटर ऑपरेटिंग, फोर व्हीलर ड्राइविंग, डायरेक्ट सेलिंग, फोटोग्राफी, इलेक्ट्रिशियन, अचार पापड़, अगरबत्ती, लेडीस जेंट्स टेलर्स, की ट्रेनिंग दी जाएगी। मददगार आर्मी द्वारा यह ट्रेनिंग निशुल्क दी जा रही है मददगार आर्मी के जिला अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद उनको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि सभी युवक-युवतियों को आगे मार्गदर्शन देकर उनके रोजगार के लिए पूरी मदद की जाएगी। यह ट्रेनिंग कैंप हर साल लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की तिथि खत्म होने के बाद भी कई लोगों द्वारा फॉर्म लाए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शेष मेहरा, अंजुमन अध्यक्ष निसार अहमद सिद्दीकी, हयात हेल्थ क्लीनिक चीफ सनाउल्लाह, डॉ. समीर खान, अंजुमन कमेटी उपाध्यक्ष अयूब खान उपस्थित थे। संचालन अजहर खान, सोहेल ने किया। इस दौरान राशिद खान, महबूब खान, शेख अकील ने अपना अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर संजय ठाकुर, योगेश लोहार, संतोष बड़कुर, सलमान खान, इमरान खान, साजिद मलिक, शेख मजीद, सौरभ मेहरा, अरबाज खान, शेख शकील, मोहम्मद आमिर, हफीज खान, हसन खान शिकोही, हयात खान, शेख आसिम, शाहरुख खान, एजाज, साहिल, अनस, मतीन, मोहम्मद बिट्टू, फरदीन, मोहम्मद साहिल, शेख यूनुस एवं आदि लोग मौजूद रहे।