मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा निशुल्क स्टेशनरी वितरित की गई

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मानव उत्थान सेवा समिति (Manav Utthan Seva Samiti) के संस्थापक सद्गुरुदेव श्री सतपाल महाराज (Sadgurudev Shri Satpal Maharaj) के शिष्यों द्वारा निशुल्क स्टेशनरी वितरित की गई।
कार्यक्रम में हरिद्वार (Haridwar) से महात्मा महादेवी बाई (Mahatma Mahadevi Bai) व मानव सेवा दल एवं यूथ विंग व सभी कार्यकर्ताओं ने शासकीय प्राथमिक शाला कासदाखुर्द (Government Primary School Kasdakhurd) विकासखंड केसला तहसील इटारसी (Itarsi) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 80 बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम किया।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच दुर्गेश धुर्वे, संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदकिशोर यादव, संपत लाल यादव, लिखीराम, मोरसिंग, कमल यादव, लवकेश यादव, ईश्वर दास यादव, अजय यादव, जितेंद्र यादव एवं और अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर शिक्षण सामग्री वितरित की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!