इटारसी। सरदार वल्लभभाई पटेल सामाजिक भवन पुरानी इटारसी में सामाजिक संस्था तिनका के सहयोग से पटेल समाज सेवा समिति द्वारा बालक बालिकाओं को कराटे, सांस्कृतिक एवं खेल विधाओं का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्मा कॉलोनी पुरानी इटारसी में आयोजित इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सरदार पटेल समाज सेवा समिति की अध्यक्ष एवं साहित्यकार श्रीमती मृदुला चौधरी ने गायत्री मंत्र के साथ किया।
इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती वीणा कटियार, ट्रेनर कुलदीप धोके एवं सभी अभिभावक उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने बताया कि इन दिनों स्कूल बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, अत: बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाए जाने के लिए यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
शिविर के शुभारंभ से ही 50 बालक बालिका इसमें शामिल हो गए हैं। पटेल समाज सेवा समिति ने शहर व गांव के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि अपने बच्चों को इस निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में भेजकर इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं। शिविर का समय एक घंटे निर्धारित किया गया है जो सुबह 8 बजे से 9 बजे तक रहेगा।