सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 389 मरीजों का नि:शुल्क उपचार

Post by: Rohit Nage

Free treatment of 389 patients in super specialty health counseling camp
  • भोपाल और इटारसी के विशेषज्ञों ने की मरीजों की जांच
  • मेडिकल सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है : विधायक डॉ. शर्मा

इटारसी। मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बड़े स्तर पर करना बड़ी बात है। क्योंकि मेडिकल सेवा से बड़ी सेवा कोई नहीं है। मरीजों को उपचार मिलने से वह जल्द ही स्वस्थ हो जाते हैं। यह बात पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में मिहानी परिवार द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कही।

पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में मिहानी परिवार द्वारा धर्मदास मिहानी के सौजन्य से सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में किया। इस अवसर पर भोपाल और इटारसी से आए विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर में 389 मरीजों की जांच एवं उपचार दिया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जयसवाल के मुख्य आतिथ्य में किया। स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही जिसमें इटारसी के अलावा पुरानी इटारसी और आसपास के मरीज पहुंचे थे। मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ ही अन्य संबंधित जांच की गई।

खास बात यह है कि शिविर में सभी प्रकार के डॉक्टर मौजूद थे, जो शाम तक मरीजों की जांच एवं परामर्श के साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क दी गई। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नपाध्यक्ष पंकज चौरे मौजूद रहे। विधायक डा शर्मा ने पूज्य पंचायत सिंधी समाज और मिहानी परिवार द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा, स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से गरीब मरीजों को भी नि:शुल्क इलाज मिल जाता है। नपा अध्यक्ष पंकज चौरे नेसंबोधित करते हुए मिहानी परिवार द्वारा की जा रही मरीजों की निशुल्क सेवा को अच्छा प्रयास बताया है।

इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, मोहनलाल चेलानी, मोहनलाल मोरवानी, राम मिहानी, श्रीचंद खुरानी, कैलाश नवलानी, मनीष वसानी, श्यामलाल शिवदासानी, पार्षद कन्हैयालाल मिहानी, अर्जुनदास नवलानी, समाजसेवी संजय मिहानी, नंदलाल चेलानी, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुरयानी, गौरव फुलवानी, ओम सोनी और भोजराज मूलचंदानी सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह चिकित्सक रहे मौजूद

नि:शुल्क कैंप में मरीजों की जांच के लिए भोपाल एवं इटारसी से विशेषज्ञ आए थे। इनमें मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. केएल जैसवानी, डॉ. प्रोमिश जैन, स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश बलेचा, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. विनय गंगवानी, डॉ. जितेन्द्र मूलचंदानी, डॉ. मयंक शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रीति भदौरिया, दंत चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. रूचिता पथोरिया और डॉ. नीतेश दीवान ने संबंधित बीमारियों की जांच एवं मरीजों को परामर्श दिया।

error: Content is protected !!