इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) इटारसी (Itarsi) में छात्राओं को लर्निंग लायसेंस (Learning License) बनवाने के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क लायसेंस कैंप का आयोजन किया गया। आज शिविर का समापन हो गया। आयुक्त नर्मदापुरम (Narmadapuram) के आदेशनुसार जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान (District Transport Officer Nisha Chauhan) ने 28 एवं 29 अगस्त 2024 को नि:शुल्क दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया। कैंप में सहयोगी के रूप में योगेश शर्मा (Yogesh Sharma), निरंजन बघेल (Niranjan Baghel), ओमकार गोस्वामी (Omkar Goswami) एवं राजेश चौधरी (Rajesh Chaudhary) उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 1500 छात्राएं अध्यनरत हैं, अधिकांश छात्राओं के पास दो पहिया वाहन हंै, लेकिन उनके पास लाइसेंस न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए छात्राओं के लिए नि:शुल्क दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन महाविद्यालय में किया जा रहा था।
संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए वे ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक रूप से बनवाकर सडक़ सुरक्षा के नियमों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, सुरक्षा उपकरणों के साथ ही वाहन चलाएं। उचित सडक़ सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण सडक़ हादसा वहुत आम होता जा रहा है अत: स्वयं व अन्य की जीवन रक्षा हेतु सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
योगेश शर्मा ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान एवं भावी सडक़ उपयोगकर्ताओं के बीच सडक़ सुरक्षा की जानकारी व विस्तार से सडक़ सुरक्षा नियम पर विस्तार से छात्राओं को अवगत कराया। अंत मे सभी छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलवाई गई।
नि:शुल्क दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस कैंप में जिला परिवहन विभाग द्वारा 175 लर्निंग लाइसेंस छात्राओं के बनाये गए। कार्यक्रम में डॉ. हरप्रीत रंधावा, रविन्द्र कुमार चौरसिया, स्नेहांशु सिंह, डॉ संजय आर्य, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. तरुणा तिवारी, करिश्मा कश्यप, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।