यात्रियों की प्यास बुझाने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की नि:शुल्क जल सेवा

यात्रियों की प्यास बुझाने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की नि:शुल्क जल सेवा

इटारसी। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के कारण रेल सफर में यात्रियों को पीने के पानी की अधिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (Bharat Scouts & Guides Station) द्वारा यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए स्टेशन से गुजरने वाली गाडिय़ों में यात्रियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

इसी कड़ी में इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर रेलवे स्कूल(Railway School) सहित अन्य स्कूलों के स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों द्वारा यात्रियों को पानी पिलाकर और उनके खाली बोतलों में पानी भरकर उनकी प्यास बुझाने के लिए श्रमदान किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 से 7 पर गाडिय़ों के स्टेशन प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ये बच्चे हाथों में पानी से भरी बाल्टी लेकर पहुंच जाते हैं।

इस मुहिम में उनका एक ही उद्देश्य है कि स्टेशन पर यात्रियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाये ताकि आगे के रेल सफर में उन्हें पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: