नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य परामर्श शिविर कल

नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य परामर्श शिविर कल

नर्मदापुरम। दुर्गावाहिनी (Durgawahini) द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को जनजागरण के हितार्थ संचालित किया जाता रहा है, चूंकि अधूरी या गलत जानकारी, अनियमित खानपान, व्यस्त जीवनशैली में हम अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाते।

दुर्गा वाहिनी इसी श्रृंखला में ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ (Trident Group of Companies) द्वारा जनसेवा के लिये संकल्पित अत्याधुनिक मधुबन अस्पताल (Madhuban Hospital) के प्रसिद्ध डॉक्टर्स के विशेष सहयोग से हेल्थ अवेयरनेस सेमीनार का आयोजन शासकीय गृह विज्ञान कालेज (Government Home Science College) नर्मदापुरम (Narmadapuram) कर रहे हैं जिसमें मधुबन अस्पताल की गायनिकोलॉजिस्ट डॉ सुष्मीत श्रीवास्तव द्वारा माहवारी, सही पोषण, खानपान, दिनचर्या संबंधित जानकारी व जनरल फिजिशियन डॉ. प्रशंसा सदंशिव द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी।

योगाचार्य सत्यकीर्ति द्वारा योग के जीवनशैली में क्या फायदे हैं, यह बताया जाएगा। दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका प्रगति शर्मा ने बताया कि 07 जून को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा, जिसमें हीमोग्लोबिन की जांच व आयरन की दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। स्वास्थ्य लाभ के लिये शिविर में महिलाओं एवं लड़कियों से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया है। शिविर में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जो कि आप 9589867887, 7697454478 नम्बरों पर संपर्क करके करवा सकते हैं। मौके पर भी रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: