इटारसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूलचंद गिरोटिया सहारा इंडिया में जमा अपना ही पैसा वापस पाने के लिए एक वर्ष से परेशान हैं। बैंक के अधिकारी अपनी ही समस्या बता रहे हैं। उनका कहना है कि सिर्फ एक नहीं, ऐसे कई ग्राहक हैं, जिनका पैसा परिवक्व होने पर दिया जाना है और सबके प्रकरण हमारे मुख्यालय भेजे जा चुके हैं। बैंक ने अभी और तीन माह का वक्त लगने का कहा है। इधर स्वतंत्रता सेनानी के बेटे आलोक गिरोटिया ने एसडीएम को एक आवेदन देकर पैसा जल्द वापस दिलाने की मांग की है।
गिरोटिया ने कहा कि सहारा इंडिया देश की एक प्रतिष्ठित बैंकिंग संस्था है, किंतु अब उसके द्वारा भी लोगों की गाढ़ी कमाई को समय से वापस नहीं किया जा रहा है, जिससे न जाने कितने लोग अपनी मेहनत की कमाई को उलझाकर परेशान हो रहे हैं। राष्ट्रपति सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मूलचंद गिरोटिया ने अपनी पेंशन की राशि से हर माह कुछ राशि निकालकर इसलिये संग्रहित की थी कि उनका और पत्नी का स्वास्थ् जो कि निरंतर कमजोर रहता है, और अस्पताल में भर्ती का क्रम बना ही रहता है उसमें यह राशि काम आ सके। परंतु वो हतोत्साहित हैं कि कई माह जमा कर परिवक्वता अवधि में भी राशि नहीं मिल रही है, उन्हें जरूरत के समय अपने ही पैसे मांगने के लिये गिड़गिड़ाना होगा।
उनके पुत्र आलोक गिरोटिया और पुत्रवधु ने भी वर्षों तक अपने स्कूल के छोटे से वेतन से हर माह राशि एकत्र कर इस उम्मीद में एफडी के रूप में जमा की थी कि परिपक्वता पर लाखों में तब्दील यह मेहनत की कमाई बच्चों के भविष्य की योजना में सहायक सिद्व होगी और सहारा बनेगी। किंतु स्कूली संचालन की इन विशुद्व विपरीत दशा में सहारा इंडिया द्वारा किया गया ये कुठाराघात् पूर्णरूप से तोड़ने वाला सिद्ध हुआ है।
इनका कहना है…
हमारी जानकारी में यह सब है, और हमने यह प्रकरण् तैयार करके मुख्यालय भेजा हुआ है। कंपनी की ओर से ही भुगतान में देरी हो रही है। यह केवल एक प्रकरण नहीं बल्कि और भी प्रकरण हैं। प्रक्रिया चल रही है, कुछ कानूनी अनुमति के कारण मामले में देरी हो रही है। उम्मीद है लगभग तीन माह में भुगतान हो जाएगा।
देवराज पांडेय (Devraj Pandey, Branch Manager Itarsi)
हमने मामला अधिकारियों को दे दिया है। अधिकारियों से ही जानकारी मिली है कि कुछ कानूनी अड़चने हैं। प्रकरण तो लखनऊ भी भेज दिया है। कंपनी के पास फंड है, लेकिन कुछ रिजर्व बैंक से और कोर्ट से अनुमति आना है। हम स्वयं उनके भुगतान की चिंता कर रहे हैं। उम्मीद है, जल्द भुगतान हो जाएगा।
श्याम सुंदर शर्मा (Shyam Sundar Sharma, Agent)