- – विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया शुभारंभ
इटारसी। दीन दयाल रसोई (Deen Dayal Rasoi) का शुभारंभ आज मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। दीनदयाल रसोई शहरी आजीविका केंद्र सिटी थाने के साइड में संचालित हो रही है। यहां 5 रुपये में भरपेट भोजन जरूरतमंद और मजदूरों को मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर भोजन निशुल्क प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत वर्मा, पार्षद अमित विश्वास, जिमी कैथवास, कुंदन गौर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, नरेश मेघानी, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, भाजपा मंडल पुरानी इटारसी अध्यक्ष मयंक मेहतो, मंडल भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे, भाजयुमो मंडल पुरानी इटारसी अध्यक्ष सौरभ चौधरी, गौरव बडकुर, रिषभ चौहान, नितिन व्यास, भाजयुमो जिला मंत्री गोपाल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अभिनव शर्मा, विनोद लोंगरे, रूपेश शर्मा, एनयूएलएम प्रभारी राजेश शर्मा, नपा कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, खाटू श्याम रसोई से शालनी यादव, नितिन वर्मा, विक्रम भाट सहित अन्य मौजूद रहे।

भाजपा के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल (Pandit Deendayal) के नाम से इस योजना का शुभारंभ 2017 में मप्र में हुआ था। अभी तृतीय चरण में इसका विस्तार किया है और इटारसी (Itarsi) सहित 66 नगरपालिकाओं में इसका शुभारंभ किया गया है। 5 रुपये में मिलेगा भोजन विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि दीन दयाल रसोई में 5 रुपये में भोजन मिलेगा। आज 66 नगरपालिका में यह रसोई प्रारंभ हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना गरीब मजदूरों के लिए मददगार साबित होगी। श्री शर्मा ने कहा कि अभी तक यह दीनदयाल रसोई जहां चल रही थी, वहां 10 रुपये में भोजन मिलता था, लेकिन इसमें कमी करते हुए अब 5 रुपये में भोजन की व्यवस्था की गई है।
नगरपालिका अध्यक्ष ने परोसा भोजन
सिटी थाने के साइड में शहरी आजीविका केंद्र परिसर में प्रारंभ इस दीन दयाल रसोई में मजदूर साथियों को नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भोजन परोसा। पहले दिन भोजन में यहां छोले की सब्जी, कढ़ी, चावल व रोटी बनाई गई थी। सीएमओ रितु मेहरा सहित अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने भी भोजन परोसा। मुख्यमंत्री का लाइव भाषण सुना कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भोपाल से सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ था। यहां पर टीवी स्क्रीन पर सभी ने कार्यक्रम देखा व सुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 20 नगरपरिषद जिनकी जनसंख्या 20 हजार से अधिक हैं उनमें भी दीन दयाल रसोई योजना प्रारंभ करने की घोषणा की।
योजना एक नजर में
- – 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
- – शहरी आजीविका केंद्र थाने के साइड में मिलेगा भोजन
- – दीन दयाल रसोई नाम से शुरु हुई योजना
- – सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलेगा भोजन
- – गरीब, मजदूर भाईयों, बहनों को मिलेगा भोजन
- – रोज 250 से अधिक मजदूर व गरीबों को मिलेगा भोजन