27 जनवरी से पुराने बस स्टैंड में 5 मिनट रुकेंगी बसें, आधे बस स्टैंड पर होगी पार्किंग

Post by: Rohit Nage

From January 27, buses will stop for 5 minutes at the old bus stand, parking will be done at half the bus stand.
Bachpan AHPS Itarsi
  • बाजार के बस स्टैंड पर अधिक समय यदि रुकेंगी बसें तो परमिट होगा निरस्त
  • पुरानी इटारसी ट्रैक्टर स्कीम में बने नये बस स्टैंड पर यथावत जाएंगी बसें
  • बाजार में यात्रियों को सिर्फ पिक एंड ड्राप कर सकेंगे बस संचालक

इटारसी। बाजार में मौजूद पुराने बस स्टैंड पर 27 जनवरी से बसें पुन: जाने लगेंगी। यहां बसें जाने के लिए फार्मूला आज तय किया गया। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुरानी इटारसी के नए बस स्टैंड का निरीक्षण कर और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर यह तय किया कि बाजार के पुराने बस स्टैंड पर 5 मिनट के लिए बसें जाएंगी। वे यहां यात्रियों को पिक करेंगी और ड्राप करेंगी। साथ ही यह सख्त तौर पर हिदायत दी है कि कोई भी बस संचालक 5 मिनट से ज्यादा रुकता है या रेलवे स्टेशन-सिटी थाना रोड पर बसें खड़ी मिलती हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस फार्मूलें से बाजार की कुछ हद तक यातायात व्यवस्था भी ठीक होने की उम्मीद है। अभी तय हुआ है कि जयस्तंभ से लेकर आरएमएस चौक तक सड़क के बीच में जो वाहन पार्किंग होती है, उसे खत्म कर दिया जाएगा। यहां खड़े होने वाले वाहन बस स्टैंड परिसर के आधे हिस्से में खड़े होंगे।

अब पुराने बस स्टैंड पर ऐसा होगा

पुराने बस स्टैंड यानी बाजार के स्टैंड के दो पार्टिशन नगरपालिका करेगी। इसमें बसों को खड़े होने के लिए सिर्फ इतना स्पेस दिया जाएगा कि वे यहां एक गेट से आ सकें और दूसरे से बाहर जा सकें। इसके लिए यहां बेरीकेटिंग की जाएगी ताकि एक समय में एक ही बस क्यू में आए। बाकी के 60 प्रतिशत एरिया में बाजार के रोड पर जो वाहन खड़े होते हैं उनके लिए पार्किंग की जाएगी।

इनका कहना है…

आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के साथ पुरानी इटारसी बस स्टैंड का निरीक्षण किया था। सारी परिस्थिति देखने के बाद निर्णय लिया है कि पुराने बस स्टैंड यानी मुख्य बाजार में बसें पुन: जाएंगी, लेकिन वे यहां 5 मिनट ही रुकेंगी। बस स्टैंड के 60 प्रतिशत हिस्से में बाजार की वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। बेरीकेडिंग से बस स्टैंड का पार्टिशन किया जाएगा।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी

error: Content is protected !!