इटारसी। यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-बरौनी-उधना के मध्य 20-20 ट्रिप स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी। इसकी शुरुआत 22 अप्रैल से की जाएगी। भोपाल रेल मंडल पीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन 22अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना स्टेशन से 20.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार, गुरुवार को 06.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार/शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी स्टेशन से 09.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन गुरुवार और शनिवार को 08.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 08.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं पटना स्टेशनों पर रुकेगी।