इस दिन से लगेगी, 18+ वालों को कोरोना वैक्सीन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सरकार अब 18 प्लस आयु वर्ग को भी वैक्सीन (Vaccine) लगा रही है। जिला मुख्यालय पर इसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है और संभवत: शनिवार से इटारसी में भी 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगना प्रारंभ हो जाएगा। इस वर्ग के वैक्सीनेशन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। आज एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) और भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya) ने वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccinatoion center) का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। 18 वर्ष से 44 वर्ग के लोगों को शनिवार से वैक्सीन लगने का काम प्रारंभ हो सकता है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के माध्यमिक विभाग भवन में, जो वर्तमान पुराने भवन के पीछे बना है, वहां 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का काम होगा। आज वहां की व्यवस्थाएं देखी हैं और सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि इसी शाला भवन के एक हिस्से में पूर्व से ही 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। श्री रघुवंशी ने बताया कि अभी शनिवार से 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन की सूचना है, हमें उम्मीद है, शनिवार से यह काम प्रारंभ हो जाएगा। दोनों ही आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कराने जाने वालों को स्कूल के मृत्युंजय टाकीज के पीछे वाले प्रवेश द्वार से जाना होगा।

रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन इस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। 45 और उससे ऊपर आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन के वक्त ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। उनको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। यानी इस वर्ग के लिए जैसा पूर्व से चल रहा है, वैसा ही चलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!