आज से ही शाम 6 बजे तक खुला रह सकेगा बाजार

आज से ही शाम 6 बजे तक खुला रह सकेगा बाजार

इटारसी। शहर का बाजार आज से ही शाम 6 बजे तक खुला रहेगा व्यापारियों को 6 बजे तक अपनी दुकान हर हाल में बंद करनी होंगी। प्रशासन का मानना है कि 5 बजे के बाद से व्यापारी अपनी दुकानें बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दें और 6 बजे सारा बाजार बंद होना चाहिए।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की पहल पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने आज मंगलवार से बाजार का समय 2 घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया है। व्यापारिक संगठनों ने विधायक डॉ शर्मा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी का आभार व्यक्त किया है।

इनका कहना है…

आज से बाजार खुलने का समय शाम 6:00 बजे तक कर दिया है। लेकिन व्यापारियों को 6:00 बजे तक अपनी दुकान बंद कर लेना चाहिए। यानी 6:00 बजे के पूर्व उन्हें अपनी ग्राहकी बंद करके दुकानें बंद करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। 6:00 बजे पूरा बाजार बंद हो जाए।

मदनसिंह रघुवंशी, एसडीओ राजस्व

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: