
व्यापारी से झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देने वाले फल विक्रेता गिरफ्तार
इटारसी। बाजार की सड़कों पर हाथठेला लगाकर फल बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसडीएम (SDM) ने दोनों को जेल (Jail) भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय बाजार में दो फल विक्रेताओं का विवाद पटवा बाजार के दुकानदार से हो गया था। यह दोनों बाजार में झगड़ा करने के बाद फरार हो गये थे।
पुलिस (Police) ने दोनों को आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) से गिरफ्तार किया है। यह दोनों फल विक्रेताओं का पटवा लाइन में नारियल चौक के पास विवाद हुआ था। मामले में व्यापारी मयूर (Mayur) पिता भानू पटवा (Bhanu Patwa) 35 वर्ष ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। दोनों ने मयूर का वाहन भी तोड़ दिया था और गाली गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
सिटी पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही कर आरोपी शाहरुख खान तथा सलमान खान उर्फ गिल्ली को गिरफ्तार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट इटारसी (Executive Magistrate, Itarsi) के न्यायालय में पेश किया जहां से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने दोनों का जेल वारंट जारी कर दिया।