भगत सिंह पर आधारित गगन दमामा बाज्यो का मंचन

भगत सिंह पर आधारित गगन दमामा बाज्यो का मंचन

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मप्र, संस्कृति परिषद भोपाल, सहयोग नर्मदारंगम नाट्य परिवार एवं साथी जनशिक्षण एवं संस्कृति समिति होशंगाबाद द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश नाट्य समारोह के तृतीय एवं समापन दिवस पर पीयूष मिश्रा लिखित एवं अंकित मिश्रा निर्देशित नाटक ‘गगन दमामा बाज्यो’ का मंचन हुआ जो शहीद भगत सिंह जी के जीवन संघर्ष और बलिदान पर आधारित है। गुरु ग्रंथ साहिब से ली गई सूक्ति ‘गगन दमामा बाज्यो’ का अर्थ है ‘तू आज से ही भिड़ जा, बाकी देख लेंगेÓ और शहीद भगत सिंह जी का जीवन भी इसी के इर्दगिर्द घूमता रहा।
मध्यप्रदेश नाट्य समारोह के समापन दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शिवशंकर, विनोद निगम, डॉ अतुल सेठा, तरुण यादव, प्रांशु राने, पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, राकेश फौजदार, रिटायर्ड डीएसपी देवेंद्र सैनी उपस्थित रहे। वरिष्ठ रंगकर्मी कमलेश सक्सेना, साथी समूह के अध्यक्ष रत्नेश साह, सूत्रधार पाश्र्व स्वर सुनील कुमार राठौर का रहा। अभिषेक सैनी, संजय श्रोतीय, अनिल वनोरिया, पुष्पेंद्र भारद्वाज, सूरज कुमार अहिरवार, बृजेश शर्मा, सोनाली साहू, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!