सेवादल शिविर के माध्यम से गजानन तिवारी ने किया शक्ति प्रदर्शन

सेवादल शिविर के माध्यम से गजानन तिवारी ने किया शक्ति प्रदर्शन

इटारसी। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Congress Seva Dal Young Brigade) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से सुहाग मैरिज हाल (Suhag Marriage Hall) में प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) ने शिविर का शुभारंभ किया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी ने इस शिविर के माध्यम से अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) , सेवादल के प्रदेश प्रभारी केके पांडे, राष्ट्रीय महासचिव सीपी वाजपेई, राष्ट्रीय समन्वयक देवेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रजनीश सिंह, महिला सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी, त्रिवेणी दास वैष्णव, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, पूर्व मंत्री विजय दुबे मौजूद रहे। अध्यक्षता यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने की एवं संचालन यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिविर संयोजक गजानन तिवारी ने किया। ध्वज वंदन के पश्चात महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) एवं नारायण सुब्बाराव हार्डीकर (Narayan Subbarao Hardikar) के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। ध्वज वंदन सेवादल के वयोवृद्ध त्रिवेणी दास वैष्णव ने करायी।

SEVADAL 2
प्रथम दिवस पर प्रथम सत्र में श्री पचौरी, आरिफ मसूद ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। बौद्धिक कक्षा लेते हुए देवेंद्र शर्मा ने विचारधारा पर उद्बोधन दिया तथा श्री वाजपेई ने ध्वज वंदन विधि एवं झंडे का इतिहास बताया। द्वितीय सत्र में गजानन तिवारी ने अगले दिन समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर आने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के जिले से सभी पदाधिकारी यहां उपस्थित हुए जो यहां से जाने के बाद अपने-अपने जिलों में जाकर सहयोगी कैंप लगाएंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!