
दो स्थानों पर जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा
दो स्थानों पर जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ा
इटारसी। पुलिस ने सी केबिन मेहरागांव और न्यास कालोनी से आठ लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सी-केबिन के पास मेहरागांव से दिनेश, मूलचंद, हरिशंकर को गिरफ्तार (Arrest) कर उनसे 1150 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किये। इसी तरह से न्यास कालोनी से अजय ओझा, बिन्नी ओझा, अजय चौहान, इमरान राइन, सुनील पथोरिया को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनसे 52 ताश पत्ते और 1240 रुपए जब्त किये।
CATEGORIES Crime News
TAGS Hot News