इटारसी। अनुविभाग के थाना पथरोटा (Police Station Pathrota) की टीम ने ग्राम बोरतलाई (Village Bortalai) में दो स्थानों पर चल रही जुआ फड़ (Jua Phad) पर छापा मारकर हजारों रुपए जब्त कर एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस (Police) के अनुसार बोरतलाई में हीरालाल यादव (Hiralal Yadav) के टप पर पुलिस ने अभिषेक पिता राधेश्याम चौरे निवासी मालवीयगंज इटारसी, राहुल सिंह पिता रामसिंह राजपूत, आदित्य पिता ओमप्रकाश कैथवास निवासी भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला, बलवंत पिता राजेन्द्र गोलिया निवासी मेहरागांव, राधेश्याम पिता रामदास इटारसी, रामकिशोर पिता हरिदास चौरे निवासी बोरतलाई, कन्हैया पिता रामभरोस चौरे निवासी मालवीयगंज इटारसी को पकड़कर उनसे 52 ताश के पत्ते और 11,200 रुपए की नगद राशि जब्त की है।
इसी तरह से बोतलाई में ही एक अन्य जगह से अर्जुन पिता तेज सिंह कुचबंदिया, सुमित पिता सुरेश चौहान, दुर्गेश सिंह बघेल निवासी मालवीयगंज इटारसी, हीरालाल पिता रामकिशोर यादव, संदीप पिता रेवतीप्रसाद चौरे, मनोज पिता बलराम पटेल निवासी बोरतलाई को पकड़कर उनसे 52 ताश के पत्ते और 12,300 रुपए जब्त किये हैं।