ग्रामीण क्षेत्रों में हर संभव मदद कर खेलों को किया जायेगा प्रोत्साहित

ग्रामीण क्षेत्रों में हर संभव मदद कर खेलों को किया जायेगा प्रोत्साहित

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम खेलावन पटेल (Minister of State (Independent Charge) Ramkhelavan Patel) ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से रचनात्मक कार्यों में सक्रिय रहकर सहयोग किये जाने का आव्हान किया। राज्य मंत्री पटेल आज सिंगरौली जिले के ग्राम महुली बरका में ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता (Football tournament) के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के संबंध में निर्देश दिये।

बघेली महोत्सव का शुभारंभ
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने पिछले दिनों सतना जिले के रामनगर में बघेली महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संस्कृति समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में जोड़ने में एहम भूमिका अदा करती है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने इस मौके पर बघेली कवियों एवं रचनाकारों का सम्मान भी किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!