एमजीएम कालेज में मनायी गांधी जयंती, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया

Post by: Rohit Nage

Gandhi Jayanti celebrated in MGM College, Raghupati Raghav sang Raja Ram Bhajan

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया।

गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन किया। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अहिंसा, सत्य, करो या मरो, अहिंसा परमो धर्म के मार्ग पर चलते हुए महात्मा गांधी ने हमारे देश को आजादी दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्रीमती सुशीला बरबड़े डॉ आशुतोष मालवीय, संजीव कैथवास, डॉ दिनेश कुमार एवं समस्त स्टाफ एवं अनेक छात्र उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!