महाविद्यालय में गांधी जी की पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

महाविद्यालय में गांधी जी की पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी इतिहास विभाग द्वारा लगाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सीताशरण शर्मा, विशिष्ट अतिथि संध्या थापक, एसडीएम आदित्य रिछारिया, इतिहास विभागाध्यक्ष डाॅ आर वी शाह, डाॅ रामबाबू मेहर, अध्यक्ष ब्रम्हदीप अलूने एवं प्राचार्य डाॅ कामिनी जैन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया। साथ ही उनका स्वागत औषधीय पौधे भेट कर किया। डाॅ सीताशरण शर्मा ने कहा कि गांधी जी ने सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि आर्थिक आजादी की भी बात कही है। गांधी जी को पढे बिना उनके व्यक्त्वि को समझ पाना संभव नहीं है। डाॅ रामबाबू मेहर ने गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान काॅलेज के सभी शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!