मां नर्मदा स्कूल में मनायी गांधी-शास्त्री की जयंती

Post by: Rohit Nage

Gandhi-Shastri's birth anniversary celebrated in Maa Narmada School

इटारसी। आज मंगलवार को मां नर्मदा स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह श्रद्धा से मनाया। कार्यक्रम में मां नर्मदा स्कूल एवं नर्मदा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्कूल संचालक दीपक अग्रवाल एवं अनिता अग्रवाल ने महात्मा गांधी के चित्र पर माला अर्पण कर महान व्यक्तियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। शिक्षिका सीमा कैथवास ने गांधी जी के जीवन पर दो शब्द कहे और उनके तीन बंदर बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो, का परिचय देकर उनकी महानता को समझाया।

इसी क्रम गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन वृतांत एवं कार्यों पर एक क्विज कंपटीशन बच्चों के बीच रखी गई। विशेष तौर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने इस प्रश्न उत्तर में जोर शोर से भाग लिया। सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत एवं चॉकलेट दी गई और मिष्ठान का वितरण किया।

error: Content is protected !!