गणेश उत्सव प्रतियोगिता- खूबसूरत बप्पा सजाने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार

गणेश उत्सव प्रतियोगिता- खूबसूरत बप्पा सजाने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार

गणगौर शॉपी(Gangaur Shoopi) इटारसी के सौजन्य से तीन सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कार दिया जाएगा

इटारसी। कोरोना के संकटकाल में गणेश उत्सव(Ganesh utsav), सार्वजनिक न होकर घरों में सिमटकर रह गया है। हम सार्वजनिक उत्सवों के दौरान विराजीं प्रतिमाओं को अब तक स्थान देते रहे हैं। इस वर्ष घरों में स्थापित प्रतिमाओं को स्थान देने का अवसर आया है। ऐसे में नर्मदांचल आप सबके बीच एक नई पहल लेकर आया है। नर्मदांचल न्यूज़ वेब पोर्टल(Narmadanchal News Web Portal) पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भगवान गणेश की सुंदर झांकी युनिक आइडिया के साथ सजाकर नया लुक दें। जिसमें खूबसूरत आसन, चौकी व सजावट हो। हमें इसकी फोटो वीडियो 9479943300 पर भेजें। इसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त है।

सबसे सुंदर झांकी को दिया जाएगा इनाम
सामाजिक संदेश देती हुई झांकीयों में से सर्वश्रेष्ठ झांकी देने वाले प्रतिभागी को पुरूस्कार दिया जाएगाा। इसमें से तीन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ को गणगौर शौपी इटारसी द्वारा भी पुरुस्कृत किया जायेगा।

यह भेजना जरूरी
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्र्तिभागियों को गणेश जी की एक फोटो, प्रतिभागी की फोटो और एक वीडियो के साथ अपना नाम, पता भेजना है। याद रहे की फोटो और वीडियो सटीक होना चाहिए। साथ ही प्रतिभागी अधिक फोटो या वीडियो न भेजें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!