महिला का बैग चुराने वाले महाराष्ट्र और तमिलनाडु का गिरोह पकड़ा

Post by: Poonam Soni

Updated on:

The man who fired with a pistol at a girl was caught in Itarsi

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने एकता चौक होशंगाबाद से सिवनी मालवा निवासी एक महिला का बैग कार से चुराने वाले महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बदमाशों के गिरोह को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरोह में 19 वर्ष से 42 वर्ष के बदमाश शामिल हैं। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chauhan) ने बताया कि 23 मार्च 21 को सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के देवल मोहल्ला निवासी गायत्री बाई पति कचरुप्रसाद कुशवाह 62 वर्ष इलाज कराने अपने बेटे की कार क्रमांक एमपी 04, सीएक्स 2679 से होशंगाबाद आयी थी। इस दौरान करीब साढ़े 11 बजे उनकी कार के पास काले रंग के पांच-छह लोग आये। एक मोटे शरीर के व्यक्ति ने कहा कि कार के नीचे आपके पैसे गिरे हैं। जब महिला ने गेट खोलकर पैसे देखे तो दस-दस के तीन नोट थे। महिला नोट उठाने लगी तो उन्होंने कहा कि कुछ रुपए कार के नीचे भी पैसे पड़े हैं। महिला जब झुककर कार के नीचे देखने लगी तो वहां कुछ नहीं दिखा। जब वापस कार में बैठी तो उसमें रखा उनका भूरे रंग का बैग नहीं मिला। महिला ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी।

टीम बनाकर पकड़ा गिरोह
एसपी संतोष सिंह गौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी मंजू चौहान के निर्देशन में टीआई संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी। इटारसी और होशंगाबाद में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पता चला कि महिला के बताये हुलिए जैसा व्यक्ति इटारसी में देखा गया है। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा। उसे घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम बताया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला का पर्स चुराना स्वीकार कर लिया। सभी को इटारसी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से पूछताछ करने के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

ये हैं सभी आरोपी
कन्ना मुनुस्वामी नायडू पिता मुनुस्वामी पिछुमत्तू 37 वर्ष निवासी वाकी पाड़ा पोस्ट करंजखुर्द खापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र, श्यामबाबू नायडू पिता बाबू नायडू 19 वर्ष निवासी वाकीपाड़ा पोस्ट करंजीखुर्द तालुका नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट, मुरली थंगवेल नायडू पिता थंगवेल नायडू 36 वर्ष निवासी 39 नल्लपट्टु रोड तिरुवरंबुर तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु, कुमार करपैया तुट्टीनायकर पिता करपैया 48 वर्ष निवासी ग्राम गांधीनगर थाना तिरुवरंबुर जिला तिरिचुरापल्ली तमिलनाडु, अमरनारायण नायडु पिता नारायण नायडु 30 वर्ष निवासी वाकीपाड़ा जिला नंदुरवार महाराष्ट्र।

पुलिस की टीम
उपनिरीक्षक सुनील ठाकुर, हेमंत निशोद, प्रवीण यादव, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण अमोल्या, वीरेन्द्र, शैलेन्द्र अजब सिंह कीर, महेन्द्र चौहान, प्रीतम बावरिया, प्रधान आरक्षक गोपाल पाल, आरक्षक लोकेश, भगवत सिंह, चेतन, सागर, प्रशांत और अतुल।

Leave a Comment

error: Content is protected !!