ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, पांच लाख से अधिक का माल बरामद
Train me chori

ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, पांच लाख से अधिक का माल बरामद

इटारसी। जीआरपी (GRP) ने ट्रेनों (Train) में चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। गिरोह के सदस्य मुख्यत: आउटर में ट्रेन के धीमी होने या रुकने पर यात्रियों को निशाना बनाते थे। ये लोग महिला यात्रियों को टारगेट करते हैं और अधिकांशत: सोते हुए यात्रियों के मोबाइल व पर्स इनके निशाने पर रहते थे और चोरी करने के बाद आउटर में ट्रेन के धीमे पर ट्रेन से उतर जाते थे।
थाना जीआरपी इटारसी (Thana GRP Itarsi)  के क्षेत्रांतर्गत रात्रि में ट्रेनों/स्टेशनों में हो रही मोबाइल चोरियों की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक (Hitesh Chaudhary Superintendent of Police) रेल भोपाल के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल प्रतिमा एस मैथ्यू एवं अर्चना शर्मा उप पुलिस अधीक्षक (Archana Sharma Deputy Superintendent of Police) रेल इटारसी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीव्ही टांडिया ने टीम बना कर सतत चेकिंग, गश्त ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी की।

इस दौरान रेल्वे स्टेशन इटारसी की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म 04-05 पर तीन व्यक्ति व एक महिला बैठे दिखे जिनके पास कोई समान बैग आदि नहीं दिखा था। पूछताछ करने पर भोपाल ट्रेन के इंतेजार में बैठे होना बताया। जबकि उक्त प्लेटफार्म पर भोपाल जाने वाली कोई ट्रेनों का आना जाना नहीं होता है। नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील, ईशताक, तिलक व मोहिनी बताया। शंका के आधार पर थाना लाकर आपराधिक रिकार्ड चेक किया तो यह पुराने शातिर चोर निकले।

गिरफ्तार आरोपी-
सुनील उर्फ सुशील उर्फ रेवाराम अहिरवार/चौधरी पिता जमना उर्फ जम्मन चौधरी उम्र 30 साल निवासी पटेल वार्ड गोटेगांव थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, तिलक लोधी पिता बटई लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बांसी थाना तारदेही जिला दमोह, इस्ताक खान पिता नफीस खान उम्र 24 साल निवासी टावर मोहल्ला थाना स्टेशन रोड पिपरिया, शंकर राजपूत पिता गोकुल राजपूत उम्र 35 साल निवासी रोहियाबाद पटेल कालोनी पिपरिया थाना स्टेशन रोड पिपरिया और मोहनी गोहिया पति इस्ताक खान उम्र 25 साल निवासी टावर मोहल्ला थाना स्टेशन रोड पिपरिया जिला होशंगाबाद मप्र।

बरामद माल-
चार चूडी, चार अंगूठी, दो चैन, एक हार, एक मंगलसूत्र का पेंडल, एक जोड़ी टाप्स सोने के तीन मोबाइल, 05 छत्र सोने के, नगदी 1400 रुपए कुल 5,39,000 रुपए।

सराहनीय भूमिका-
अर्चना शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी, निरीक्षक बीव्ही टांडिया, उनि के एम रिछारिया, सउनि श्रीलाल, सउनि अब्दुल शरीफ, सउनि अनितादास, प्रआर कृष्णकुमार, प्रआर ओमकार, प्रआर अनंतराम, अमित, सुमित दीपक, विष्णुमूर्ति, मनोज, मुकेश शुक्ला (साइबर सेल भोपाल) की सराहनीय भूमिका रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!