32 हजार के गांजे के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

32 हजार के गांजे के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

सिवनी मालवा। पुलिस (Police) ने 32 हजार रुपए के गांजा के साथ एक गांजा तस्कर (Ganja smuggler) को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर उसे एक ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सिवनी मालवा (SDOP Seoni Malwa) के मार्गदर्शन में अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी ऊषा मरावी (Usha Maravi) थाना सिवनी मालवा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धरमकुंडी(Village Dharamkundi) में ओम शिवम यदुवंशी ढाबा के सामने एक व्यक्ति खड़ा है जो पीले रंग की शर्ट पहने है, उसके पास में एक सफेद रंग थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है। वह उसे बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम ने रात करीब 10 बजे मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को धरमकुंडी से पकड़ा जिसने अपना नाम विनोद यदुवंशी पिता गोविंद यदुवंशी उम्र 40 साल निवासी धमरकुंडी बताया जिसके पास रखे सफेद थैले की तलाशी ली गई जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला।

आरोपी विनोद यदुवंशी के पास से 3 किलो 280 ग्राम गांजा कीमती करीब 32,000 रुपए रूपये जब्त किया। आरोपी विनोद यदुवंशी को अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने एवं बेचने पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया एवं न्यायालय पेश किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊषा मरावी, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, उप निरीक्षक नरेन्द्र लिल्लौरे, उपनिरीक्षक नागेश वर्मा, प्रधान आरक्षक कृपाराम मीणा, आरक्षक अतुल विश्वकर्मा, अशोक मीना, जितेन्द्र कुचबंदिया, राहुल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: