अगले बरस जल्दी आने के जयघोष के साथ गणपति की विदाई

अगले बरस जल्दी आने के जयघोष के साथ गणपति की विदाई

इटारसी। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आज प्रथम पूज्य भगवान गणेश को पवित्र सरोवर, कुंड, पावन नर्मदा में विसर्जित करके अगले बरस जल्दी आने का वादा लेकर विदा कर दिया। दस दिनी गणेशोत्सव में गणेश को दूर्वा, लड्डू, मोदक आदि का भोग लगाया, दोनों वक्त आरती की गई और फिर आज विदाई आरती के बाद उनको जल में विसर्जित कर दिया।

गणेश उत्सव के समापन पर चल समारोह निकाले गये। सुबह से हवन-पूजन के बाद मेहरागांव नदी किनारे बने विसर्जन कुंड में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शाम को भी बड़ी संख्या में लोग अपने घरों और पंडालों में विराजे गणपति को विसर्जित करने कृत्रिम कुंड लेकर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की है तो नगर पालिका ने विसर्जन कुंड के पास सारी व्यवस्थाएं की हैं। बड़ी मूर्ति का विसर्जन के लिए यहां क्रेन का इंतजाम किया है।

कई गणेशोत्सव समितियों ने मेहरागांव कृत्रिम कुंड में विसर्जन करने के स्थान पर नर्मदापुरम में ले जाकर नर्मदा में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस अवसर पर विसर्जन जुलूस निकाले गये, युवाओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और फिर गणपति का विसर्जन किया। शाम को भी विसर्जन जारी रहा, जो देर रात तक चलेगा। गणेश उत्सव के समापन पर चल समारोह निकाले गये। सुबह से हवन-पूजन के बाद मेहरागांव नदी किनारे बने विसर्जन कुंड में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शाम को भी बड़ी संख्या में लोग अपने घरों और पंडालों में विराजे गणपति को विसर्जित करने कृत्रिम कुंड लेकर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की है तो नगर पालिका ने विसर्जन कुंड के पास सारी व्यवस्थाएं की हैं। बड़ी मूर्ति का विसर्जन के लिए यहां क्रेन का इंतजाम किया है।

कई गणेशोत्सव समितियों ने मेहरागांव कृत्रिम कुंड में विसर्जन करने के स्थान पर नर्मदापुरम में ले जाकर नर्मदा में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस अवसर पर विसर्जन जुलूस निकाले गये, युवाओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और फिर गणपति का विसर्जन किया। नगर पालिका ने मेहरागांव नदी पर बनाए कृत्रिम कुंड स्थल पर हाइड्रा मशीन बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए उपलब्ध कराई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। यहां पर विभिन्न स्थानों व घर-घर में स्थापित मूर्तियों को बैंडबाजों के साथ जुलूस के रूप में विसर्जन स्थल तक ले जाया गया। इससे पूर्व हवन, पूजन एवं आरती कर प्रसादी वितरित कर परिवार में खुशहाली की कामना की गई।

नर्मदा जल और टयूबवेल के पानी से भरा गया कृतिम कुंड नागरिकों की आस्था को देखते हुए कृत्रिम कुंड टैंकरों से पानी भरने के स्थान पर पास में मौजूद नगरपालिका के टयूबवेल से पानी भरवाया। इसके अलावा कुंड में एक टैंकर पानी मां नर्मदा का नर्मदापुरम से लाया गया और उस कुंड के पानी को पवित्र किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी अपने मोहल्ले में हिंदू उत्सव समिति द्वारा विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए कृत्रिम कुंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने बप्पा का पूजन किया और व्यवस्थाएं भी देखीं। स्थानीय पार्षद शुभम गौर यहां विसर्जन स्थल पर पूरे समय मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: