इटारसी। नगर पालिका के सफाई अमले ने शहर के बाजार क्षेत्र में विशेष सफाई कार्य कर बड़ी मात्रा में कचरा निकाला।
इस दौरान वार्ड के लोगों को नालियों में कचरा नहीं डालने और स्वच्छता बनाये रखने की समझाईश भी दी गई।
इस दौरान सब्जी मंडी (Sabzi Mandi), ओझा बस्ती (Ojha Basti), डॉक्टर हेडा (Dr. Heda) के सामने वाली कॉलोनी, राधा कृष्ण मार्केट (Radha Krishna Market), लाइन एरिया (Line Area), हॉस्पिटल (Hospital) के सामने का बड़ा नाला आदि की विशेष सफाई की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने भी जनता से अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखें और स्वच्छता बनाए रखने में नगरपालिका का सहयोग करें। उन्होंने कोरोना से जंग में जीत के लिए हमेशा मास्क पहनने का अनुरोध भी किया है।