इटारसी। धार्मिक व सामाजिक संगठन दावते इस्लामी के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (Garib Nawaz Relief Foundation) ने पर्यावरण को शुद्ध रखने और वायु प्रदूषण को कम करन देशभर में अपने हजारों स्वयं सेवकों के माध्यम से लाखों पेड़ लगाने का आयोजन किया है। इसी के तहत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 (Kendriya Vidyalaya No. 1) में 40 व फैजान ए रजा मस्जिद कब्रिस्तान (Faizan-e-Raza Masjid Cemetery) में 36 पौधे फलदार आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज साजिद खान (District Incharge Sajid Khan) आत्तरी की निगरानी में लगाये हैं।
प्राचार्य मनीष तुली (Manish Tuli) भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए दावते इस्लामी इंडिया के राष्ट्रीय सदस्य तथा जीएनआरएस फाउंडेशन के प्रमुख हाजी यूसुफ अत्तारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जलवायु और बदलते पर्यावरण को देखते हुए दुनियाभर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है, जिसे देखते हुए दावत ए इस्लामी इंडिया अपनी शाखा गरीब नवाज फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चला रही है। इस अभियान में अब तक देश भर में लाखों पौधे सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए 1 जुलाई से 10 जुलाई तक देश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। नर्मदा पुरम जिले में 1200 लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी के तहत दो थानों में थाना कोतवाली नर्मदापुरम में 1 बजे तथा थाना पथरोटा 4:30 डिवीजन इंचार्ज सैयद नासिर बापू और डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज साजिद खान अत्तारी ने थाना प्रभारी विक्रम रजक नर्मदा पुरम, एसआई अमरपाली नर्मदा पुरम, एस आई शरद बरदे, प्रधान आरक्षक विशाल नर्मदा पुरम, थाना पथरोटा प्रभारी संतोष चौहान, प्रधान आरक्षक विनोद लिखिटकर, अब्दुल जब्बार, अफजाल अंसारी को साथ लेकर थाना प्रांगण में 26 पौधे अपनी टीम के साथ लगाए।