बढ़ेगा नर्मदा नदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट पर
– तवा (Tawa) के 9 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा 173142 क्यूसेक पानी
– बारना (Barna) के 8 गेट खोलकर छोड़ रहे 73552 क्यूसेक पानी
– बरगी (Bargi) के 9 गेट खोले, आ रहा 81316 क्यूसेक पानी
इटारसी। इस सीजन में तवा बांध (tawa Dam) के गेट आज सुबह 7 बजे दूसरी बार खोले गये हैं। बांध के 9 गेट 7 फुट ऊंचाई तक खोलकर उनसे 173142 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
तवा कंट्रोल रूम (Tawa Control Room) के अनुसार ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से बांध में पानी आने की रफ्तार बढ़ी है, जिससे सुबह 7 बजे बांध से पानी छोडऩे का निर्णय लिया। रात से ही बांध प्रबंधन ने पानी छोडऩे की संभावना जता दी थी और तवा किनारे के लोगों को आगाह कर दिया था। आज सुबह 8 बजे तवा बांध का जलस्तर 1163.50 फुट था।
बाढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार आज सुबह 7 बजे रायसेन (Raisen) जिले के बारना बांध के भी 8 गेट खोले गये हैं। इन गेटों से 73552 क्यूसेक पानी नर्मदा में आ रहा है। इसी तरह से जबलपुर(Jabalpur) के बरगी बांध के 9 गेट 1.55 मीटर तक खोले गये हैं जिनसे 81316 क्यूसेक पानी नर्मदा (Narmada) में आ रहा है। आज सुबह 8 बजे नर्मदा नदी के सेठानी घाट का जलस्तर 940 फुट था। बरगी का जलस्तर 422.1 मीटर और बारना का जलस्तर 348.57 मीटर था।
तीन मुख्य बांधों के गेट खुले, बारना, बरगी और तवा से आ रहा पानी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








बरसात के संबंध में आपके द्वारा जल्दी और सटीक समाचार दिए जा रहे हैं।