गौ रक्षको ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेतृत्व में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं एवं गौ रक्षा (Gao Rakshak) की टीम ने गायों से भरा ट्रक पकडा। मामला ग्राम ईश्वरपुर का है। केसला ग्राम में ट्रक की घेराबंदी कर जांच की तो ट्रक DL1LK1771 मे चालक समेत चार लोग ट्रक से कूदकर भाग निकले कार्यकर्ताओं ने ट्रक में जाकर देखा तो क्रूरता पूर्वक गाय बहुत दर्दनीय स्थिति में अंदर भरी हुई थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस बल उपलब्ध होने पर पुलिस की निगरानी में कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रक को रात में करीब 3 बजे पुलिस थाना लेकर आए उसके बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई जानकारी की तो ट्रक भोपाल का था पुलिस ने समस्त गायो को स्थानीय गोविंद नगर गौशाला में 16 गायो को सुपर्त किया। जिसमें से दो गाय मृत मिली।

Leave a Comment

error: Content is protected !!