अभाविप ने दी चेतावनी, आपने नहीं लगायी प्रतिमा तो हम लगा देंगे

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (All India Student Council) के कार्यकर्ता सहित विद्यार्थियों ने एमजीएम कालेज में स्वामी विवेकानंद ग्रंथालय के सामने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग का एक ज्ञापन दिया है।
अभाविप नेताओं ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में गांधी प्रतिमा स्थापित करने का आदेश दिया था और गांधी प्रतिमा स्वामी विवेकानंद ग्रंथालय के सामने बनाई जा रही थी लेकिन परिषद् एक साल से निरंतर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगाने को लेकर मांग करती आ रही है। आज भी परिषद् ने शासकीय एमजीएम कालेज के प्राचार्य पीके पगारे को ज्ञापन सौंपा है।

महाविद्यालय अध्यक्ष कुणाल सराठे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के मार्गदर्शन पर ही महात्मा गांधी जी भी चलते थे और विवेकानंन्द जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। अगर जल्द कॉलेज प्रशासन द्वारा मूर्ति लगाने को लेकर जल्द निर्णय नहीं लिया तो 12 जनवरी को विद्यार्थी परिषद द्वारा विवेकानन्द जी की मूर्ति स्थापित की जायेगी।
इस अवसर पर सह मंत्री कुलदीप डागर, महाविद्यालय उपाध्यक्ष निखिल प्रजापति, सविता केवट, अंजलि मालवीय, सिद्धि सोनी, एस एफ डी प्रमुख अनुग्रह लुकस, आयुषी अग्रवाल, हर्षित यादव, इश्तियाक शेख, देवा भाट, राधिका यादव, खुशी तिवारी, शिवानी मेहरा एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!