वर्धमान फैब्रिक्स द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया

वर्धमान फैब्रिक्स द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया

इटारसी। शासकीय महात्मा गाँधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रेरणात्मक व्याख्यान का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता कि अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी (Vardhman Fabrics Budni) से वरिष्ठ एच आर गोविन्द पटेल एवं एचआर सुश्री पारुल तिवारी विशेष रूप से आमंत्रित थे। एच आर गोविन्द पटेल ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण हेतु समय प्रबंधन, कौशल विकास, संवाद कौशल, मूलभूत कंप्यूटर ज्ञान का होना अति आवश्यक बताया।

वर्धमान फैक्ट्री में रोजगार के विभिन्न अवसर, कार्यसंस्कृति, पदोन्नति के अवसर आदि विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ राकेश मेहता (Principal and mentor Dr. Rakesh Mehta) ने कौशल विकास को सफलता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्राप्त कर स्वयं के अध्यन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ साथ अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए।

महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दोनों एच आर का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया। एच आर सुश्री पारुल तिवारी ने प्लेसमेंट सम्बन्धी टिप्स विद्यार्थियों को प्रदान किये।

दोनों एच आर विद्यार्थियों का मोक्क इंटरव्यू लिए। कार्यक्रम का सञ्चालन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पी के अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के १०० से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने वर्धमान फैक्ट्री से सम्बंधित अनेक प्रश्न किये जिसका एच आर द्वारा समाधान किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. ओ पी शर्मा, डॉ. एम व्ही कनकराज, डॉ. विनोद कृष्णा, डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ. मनीष चौरे, डॉ. बस्स सत्यनारायण, श्रीमती मीरा यादव आदि प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!