पांढुर्ना स्टेशन पर तीन ट्रेनों का प्रायोगिक हाल्ट दिया

Aakash Katare

Amritsar-Vishakhapatnam Express special train will run via Itarsi for one trip.

इटारसी। रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेल, नागपुर मंडल के पांढुर्ना स्टेशन पर आज 30 मई 2023 से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 23.43 बजे पहुंचकर, 23.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 23.23 बजे पहुंचकर, 23.25 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर

इसी तरह से गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का मध्य रेल, नागपुर मंडल के पांढुर्ना स्टेशन पर आज 30 मई 2023 से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया है।

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 02.48 बजे पहुंचकर, 02.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 00.28 बजे पहुंचकर, 00.30 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

कोचुवेली-गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12512/12511 कोचुवेली-गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस का मध्य रेल, नागपुर मंडल के पांढुर्ना स्टेशन पर 30 मई 2023-01 जून 2023 से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया है।

गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 17.53 बजे पहुंचकर, 17.55 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 01.50 बजे पहुंचकर, 01.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!