इटारसी। विकास खंड केसला में ‘हम होंगे कामयाब’ पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आज 6 दिसंबर 24 को परियोजना केसला की आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को सहायता, सूचना, सेवा की जानकारी दी गई।
आंगनवाड़ी केंद्र भूमकापुरा 116 में जन सहयोग से वाल पेंटिंग करवाकर महिलाओं को सभी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर ग्राम की महिलाएं पर्यवेक्षक वंदना देवहरे, आगनवाड़ी कार्यकर्ता विनीता सेलूकर सहायिका विपतिया बाई, आशा कार्यकर्ता सुमन सेलुकर उपस्थित रही।