इटारसी। विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय अधिकारी प्रवास के अंतर्गत आज नर्मदापुरम् विभाग की बैठक केन्द्रीय सह मंत्री आनंद प्रकाश हरबोला की उपस्थिति में स्मृति भवन पुरानी इटारसी में संपन्न हुई।
केन्द्रीय सह मंत्री श्री हरबोला ने विभाग के सभी जिलों की कार्य समिति एवं संगठन विस्तार की समीक्षा कर कार्यवृद्धि के लिये प्रबोधन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में प्रान्त सह मंत्री गोपाल सोनी, प्रांत धर्मप्रचार संपर्क प्रमुख दीपक राज सोनी, प्रान्त गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, प्रांत सह धर्मचार संपर्क प्रमुख हरिशंकर मीणा, विभाग मंत्री शिव राठौर, विभाग टोली पांच जिलों के अध्यक्ष मंत्री संयोजक उपस्थित रहे।