एमजीएम कॉलेज में दिया व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

Gave training on personality development in MGM College

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में 25 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत ‘व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कौशल तथा कंप्यूटेशनल स्किल्स’ विषय पर प्रशिक्षण जारी है। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन योजना के तहत आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जनवरी से प्रारंभ हुए 31 जनवरी को समापन होगा।

प्रशिक्षण के तृतीय दिवस में आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने हेतु योग शिक्षक राकेश चौहान एवं उन्नति फाउंडेशन से कार्तिक आमंत्रित थे। योग शिक्षक राकेश चौहान ने विद्यार्थियों से व्यक्तित्व विकास में अपने आचार व्यवहार, जेस्चर पोस्चर, मोबाइल का सीमित एवं आवश्यकता अनुसार उपयोग आदि के भूमिका को विस्तार से बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ राकेश मेहता ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में नियमित विद्यार्थी निजी विद्यार्थियों से कहीं अनुकूल वातावरण में हैं।

नियमित विद्यार्थी को कैंपस का परिवेश, कक्षा, शिक्षक एवं विद्यार्थियों से संपर्क साधन, विभिन्न गतिविधिया, पुस्तकालय, खेल का मैदान आदि व्यक्तित्व विकास के लिए उपलब्ध रहता है जिसका उपयोग उन्हें अवश्य करना चाहिए। उन्होंने व्यक्तित्व विकास में भारतीय ज्ञान परंपरा के योगदान पर प्रकाश डाला तथा श्रुति और स्मृति में भेद को बताया। उन्नति फाउंडेशन से कार्तिक ने कहा कि संप्रेषण कौशल के द्वारा विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
संचालन करते हुए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ सुसन मनोहर, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ बसा सत्यनारायण, अंकिता पांडे, दीक्षा पटेल, ज्योति चौहान , डॉ पूर्णिमा अतुलकर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!