एमजीएम कालेज में विद्यार्थियों और स्टाफ को योग का प्रशिक्षण दिया

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय योग शिविर का समापन योग प्राणायाम कर किया गया। प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक के रूप में केवल कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण केंद्र भोपाल से योगाचार्य राकेश चौहान ने दिया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राकेश मेहता ने की। योगाचार्य राकेश चौहान, वरिष्ठ अध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ विनोद कृष्णा मंचासीन रहे।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने उद्बोधन में कहा कि योग का उद्देश्य हमारे जीवन का समग्र विकास करना है। योगासन करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है। योगाचार्य राकेश चौहान जी ने सप्त दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का विस्तृत प्रारूप प्रस्तुत किया। योग की बारीकियों को बताया। सूक्ष्म अभ्यास, आसन, प्राणायाम तथा योग को करने के सही क्रम को समझाया।

समापन समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थी प्राध्यापक, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता और योगाचार्य चौहान उपस्थित रहे। योगाचार्य ने महाविद्यालय को निशुल्क को योग सामग्री और पुस्तकें प्रदान की। सभी प्रशिक्षणार्थी ने अपने अपने अनुभव भी बताए और कहा कि मध्य प्रदेश शासन और उच्च शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण के लिए हमारे महाविद्यालय का चयन किया है। हम सभी उच्च शिक्षा विभाग और कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण केंद्र भोपाल और संस्था से योगाचार्य जी का आभार व्यक्त करते हैं।

प्राचार्य ने योग शिविर के सुचारू संचालन हेतु डॉ.संतोष कुमार अहिरवार तथा श्रीमती श्रुति को प्रभारी नियुक्त किया तथा प्राध्यापक डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ वीके कृष्णा, डॉ. कनकराज, डॉ. संतोष कुमार अहिरवार, डॉ. आशुतोष कुमार मालवीय, डॉ. ओ.पी. शर्मा, डॉ प्रमोद कुमार पगारे, डॉ.मनीष चौरे तथा समस्त शैक्षणिक स्टाफ का पूर्ण रूप से सकारात्मक सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!