इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर आयोजित अंडर-15 लेदर बॉल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट एकलव्य स्कूल मैदान पर खेला जा रहा है। आज आज जीसीए नर्मदापुरम और जीनियस क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया जिसमें जीनियस क्लब ने होशंगाबाद को 8 रनों से हराया।
जीनियस अकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन का स्कोर बनाया। इशांत मेहरा, वि_ल खंडेलवाल, कार्तिक सिंह ने क्रमश: 33, 26, 23 रन बनाए। डीसीए की तरफ से मयंक ने 2 विकेट लिए, जवाब में डीसीए ने पूरे 25 ओवर खेल कर 8 विकेट पर 117 रन बनाए। इस तरह जीनियस क्रिकेट अकादमी आठ रनों से विजयी रही। डीसीए की ओर से प्रज्ञान थापक ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जीनियस एकेडमी की ओर से शिवम गौल ने तीन विकेट और आयुष नामदेव ने दो विकेट प्राप्त किये। मैन ऑफ द मैच का खिताब शिवम गौर को दिया।
आज के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला थे, जिन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, नर्मदापुरम संभाग के उपाध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, सुनील औरंगाबादकर, अमित जायसवाल, रितेश पटेल, अर्पण दुबे, गोल्डी यादव, राजीव दुबे आदि मैदान पर मौजूद थे।
आज के अंपायर हरीश हनोतिया और सुदेश वाजपेइ, स्कोरर कपिल सिंगार थे। कल 4 जनवरी 25 को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कैडबरी क्रिकेट अकादमी और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच बानापुरा के यंग ब्राइट क्रिकेट क्लब और नर्मदापुरम की जीसीए के बीच खेला जाएगा।