एमजीएम कॉलेज में मनाई गीता जयंती, छात्र-छात्राओं को वीडियो दिखाए

Post by: Rohit Nage

Geeta Jayanti celebrated in MGM College, video shown to students

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गीता जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो भी दिखाए जिससे श्रीमद् भागवत गीता के प्रति एवं कर्मवाद के प्रति सम्मान की भावना विद्यार्थियों में जागृत हो सके।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बताया कि गीता भारतीय संस्कृति का आधारभूत ग्रंथ है, जो कर्म की प्रधानता को बल देता है। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ कुजूर, डॉ दिनेश कुमार, डॉ मनीष कुमार, संजीव कैथवास, सुरेश गुप्ता, बाल गोविंद शुक्ला, डॉली मीणा, भावना मालवीय एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष अहिरवार ने किया।

error: Content is protected !!