इटारसी। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता (General Manager Sudhir Kumar Gupta) ने मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) एवं विभागाध्यक्ष अधिकारियों के साथ आज भोपाल मंडल के खंडवा-इटारसी रेल खंड का विंडो (खिड़की) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विवेक कुमार (Senior Divisional Operations Manager Vivek Kumar), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) वशीम मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।