रेलवे यूनियन के महामंत्री का इटारसी आगमन पर किया स्वागत

रेलवे यूनियन के महामंत्री का इटारसी आगमन पर किया स्वागत

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव का यहां इटारसी आगमन पर यूनियन की चारों शाखाओं के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) का वार्षिक अधिवेशन भोपाल में 17 दिसंबर को होगा उसमें सम्मिलित होने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव इटारसी आए।

इटारसी में कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, केके शुक्ला, मनोज रैकवार, जावेद खान, प्रीतम तिवारी, प्रदीप मालवीय, राजू यादव, तरुण शुक्ला, भूषण कनौजिया, रामस्वरूप, अभिमन्यु सिंह, दीपक कुमार, पंकज गुप्ता, शेख शरीफ, हरि शंकर त्रिपाठी एवं अनेक युवाओं ने गर्मजोशी से ढोल और पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया।

यूनियन की मुख्य मांग एनपीएस को हटाना है एवं निजी करण को समाप्त करना है जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर कल इटारसी के सैकड़ों युवा पंजाब मेल से भोपाल जाएंगे। यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि सभी सुबह 7:30 बजे प्लेटफार्म एक इटारसी में लाल टी शर्ट पहनकर रैली में सम्मिलित होंगे। वार्षिक अधिवेशन में शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री एआईआर भी मौजूद रहेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!