गांधी जयंती पर जीनियस प्लानेट के विद्यार्थियों ने निकली रैली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) एवं लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर आज जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) द्वारा सुबह 8:30 पर रैली का आयोजन किया।
इस रैली में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रही रैली का आयोजन स्वच्छता के साथ किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel,) सतरस्ते पर पहले सफाई की गयी।

GPS

सरदार पटेल कि प्रतिमा कि सफाई कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर संचालक जाफर सिद्दीक़ी एवं नगर पालिका परिषद में सभापति राकेश जाधव उपस्थित रहे। रैली सरदार पटेल सतरस्ते से आरंभ होकर गांधी ग्राउंड (Gandhi Ground) मार्ग पर लगी गांधीजी की प्रतिमा पर संचालक जाफर सिद्दीक़ी, मनीता सिद्दीक़ी, पंकज राठौर, अनिल राठी, प्राचार्य विशाल शुक्ला एवं विद्यार्थी ने पुष्प अर्पित किये।
रैली जयस्तंभ चौक होती हुई पुन: सरदार पटेल सतरस्ते पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। रैली का विशेष आकर्षण रैली में गांधी जी बने विद्यार्थी हर्ष नितिन यादव रहे साथ ही रैली के आगे एवं पीछे गांधी जी के भजन भी ध्वनि के माध्यम से चल रहे थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!