इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जीनियस प्लानेट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम सोनासांवरी में सद्भावना रैली निकली गई।
इस अवसर पर संचालक मनीता सिद्दीकी द्वारा विद्यार्थियों को महात्मा गांधी द्वारा भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के लिए दिए अमूल्य योगदानों से अवगत कराया, साथ ही बताया कि अहिंसा के रास्ते पर चलने से अपने लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, विद्यार्थियों को उनके द्वारा देश की प्रगति में किए कार्यों के बारे में बताया।
इसके एक दिन पूर्व जीनियस प्लानेट स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा ग्राम सोनासावरी की सड़क पर श्रमदान कर पूरी रोड की सफाई की गई।